शिक्षामित्र बोले, मंत्री की शह पर कराया गया लाठीचार्ज - News everytimes

Latest

Adsence

adsence

Saturday 9 September 2017

शिक्षामित्र बोले, मंत्री की शह पर कराया गया लाठीचार्ज

एटा।
शुक्रवार को शहर में हुए पथराव और लाठीचार्ज का ठीकरा शिक्षामित्रों ने कौशल विकास मंत्री सुरेश पासी पर फोड़ दिया है। शिक्षामित्रों का आरोप है कि मंत्री ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया, जिसे लेकर गुस्सा भड़क गया। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज की कार्रवाई मंत्री की शह पर कराई गई हैै। इसके साथ ही शिक्षामित्रों ने पुलिस-प्रशासन पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है।
प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्र शुक्रवार को गांधी मार्केट स्थित निरीक्षण भवन पर पहुंचे थे। इस दौरान शिक्षामित्रों को गेट से पहले ही रोक दिया गया था। शिक्षामित्रों का कहना था कि वे केवल मंत्री को ज्ञापन और चूड़ियां देने आए हैं। ज्ञापन देकर हम वापस लौट जाएंगे। शिक्षामित्रों का आरोप है कि मंत्री सुरेश पासी ने ज्ञापन लेने से साफ मना कर दिया। हमारी बात सुनने से इनकार कर दिया गया। इस पर शिक्षामित्र उग्र हो गए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस ने शिक्षामित्रों पर बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठी बरसाई। कार्रवाई में महिला शिक्षामित्रों के कपड़े तक फट गए। शिक्षामित्र नेता राजेश गुप्ता का कहना है कि वे शांत नहीं बैठेंगे। उनकी लड़ाई जारी रहेगी। लाठी चार्ज की कार्रवाई मंत्री की शह पर कराई गई है।

No comments:

Post a Comment