शाओमी ने Mi Max 2 का 32जीबी वैरिएंट किया लॉन्च , कल से होगा बिक्री के लिए उपलब्ध - News everytimes

Latest

Adsence

adsence

Tuesday 19 September 2017

शाओमी ने Mi Max 2 का 32जीबी वैरिएंट किया लॉन्च , कल से होगा बिक्री के लिए उपलब्ध

शाओमी ने जुलाई महीने में Mi Max 2 का 4 जीबी रैम और 64जीबी वैरिएंट लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 16,999 रुपये है. अब कंपनी ने इस फोन का मिड-रेंज वैरिएंट लॉन्च किया है. जो 4 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 14,999 रुपये ह लेकिन कंपनी इसे लॉन्च ऑफर के तहत 12,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है.
इस स्मार्टफोन का ये नया वैरिएंट 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से एमेजन इंडिया, Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
शाओमी के स्मार्टफोन Mi Max 2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.44 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है जो स्मार्टफोन की बड़ी खासियतों में से एक है. इस स्मार्टफोन में 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही 4जीबी की रैम दी गई है. फोन के बैक कवर पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. एंड्रॉयड नॉगट 7.0 ओएस पर चलता है जो कंपनी के ओएस MIUI8 पर बेस्ड होगा.ॉ
Mi Max 2 के कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. इसके अलावा 5 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. सबसे बड़ी खासियत इस स्मार्टफोन की ये है कि इसमें 5300mAh की बैटरी दी गई है.
Mi Max 2 में Mi Max की तरह ही पूरी मेटल बॉडी दी गई है. इसमें क्विक चार्जिंग 3.0 तकनीक दी गई है जो 68 फीसदी तक बैटरी महज 1 घंटे में चार्ज कर देता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो दिन तक का बैकअप देती है.

No comments:

Post a Comment