पैनासोनिक ने एलुगा रे 500 और एलुगा रे 700 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। - News everytimes

Latest

Adsence

adsence

Wednesday 20 September 2017

पैनासोनिक ने एलुगा रे 500 और एलुगा रे 700 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं।

पैनासोनिक ने एलुगा रे 500 और एलुगा रे 700 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री 21 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। इन्हें शैंपेन गोल्ड, मरीन ब्लू और मोका गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। 

पैनासोनिक एलुगा रे 500 और एलुगा रे 700 के फीचर्स:
दोनों फोन्स के फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम कता है। एलुगा रे 500 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, एलुगा रे 700 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। एलुगा रे 500 में एक 5 इंच एचडी आईपीएस ऑन सेल डिस्प्ले मौजूद है। जबकि एलुगा रे 700 में 5.5 इंच एचडी आईपीएस ऑनसेल डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही एलुगा रे 500 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एमटीके6737 प्रोसेसर से और एलुगा रे 700 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटीके6753 प्रोसेसर से लैस है।
दोनों ही फोन्स में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जहां एलूगा रे 500 में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, एलूगा रे 700 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन्स में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment