iOS 11 हुआ उपलब्ध, इस तरह करें डाउनलोड और इनस्टॉल - News everytimes

Latest

Adsence

adsence

Wednesday 20 September 2017

iOS 11 हुआ उपलब्ध, इस तरह करें डाउनलोड और इनस्टॉल

 एप्पल के तीन नए फोन लॉन्च होने के एक हफ्ते बाद ही टेक कंपनी अपना लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS 11 अपडेट लेकर आ गई है| आईफोन यूजर्स को हर साल इस सॉफ्टवेयर अपडेट का बेसब्री से इंतजार होता है| iOS 11 में यूजर को कई नए फीचर्स मिलेंगे| हालांकि, कुछ पुरानी डिवाइसेज को भी यह अपडेट मिलेगा लेकिन इससे फोन की परफॉरमेंस पर असर पड़ सकता है| क्योंकि पुरानी डिवाइस का प्रोसेसर लेटेस्ट अपडेट के साथ काम करने जितना पावरफुल नहीं है|
iOS 11 के साथ आने वाले नए अपडेट्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले बता दें की किस तरह इसे अपने फोन में इनस्टॉल किया जा सकता है| वहीं, यह भी जान लें की किन डिवाइसेज को यह अपडेट मिलेगा|

आईफोन 
आईफोन X
आईफोन 8
आईफोन 8 Plus
आईफोन 7
आईफोन 7 Plus
आईफोन 6s
आईफोन 6s Plus
आईफोन 6
आईफोन 6 Plus
आईफोन SE
आईफोन 5s
आईफोन 5 और आईफोन 5C को iOS 11 का अपडेट नहीं मिलेगा|
आईपैड
12.9-इंच आईपैड प्रो 2nd जनरेशन
12.9-इंच आईपैड प्रो 1st जनरेशन
10.5-इंच आईपैड प्रो
9.7-इंच आईपैड प्रो
आईपैड एयर 2
आईपैड एयर आईपैड: 5th जनरेशन
आईपैड मिनी 4
आईपैड मिनी 3
आईपैड मिनी 2
आईपैड 4th जनरेशन iOS 11 के साथ कम्पैटिबल नहीं है|
आईपॉड
आईपॉड टच 6th जनरेशन
निम्नलिखित दो तरीकों से आप अपने आईफोन या आईपैड में iOS 11 डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं:
वाई-फाई के जरिए सॉफ्टवेयर अपडेट करना:
- ध्यान रखने वाली बात यह है कि फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से पहले आपका फोन पूरी तरह चार्ज होना चाहिए या फिर चार्जर से कनेक्ट होना चाहिए। साथ ही फोन में वाई-फाई कनेक्ट होना चाहिए।
- अब सेटिंग्स में जाएं। फिर जनरल में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें।
- इसके बाद डाउनलोड और इंस्टॉल पर टैप करें। डाउनलोड खत्म होने के बाद आपके पास दो विकल्प होंगे। - पहला Install और दूसरा Tonight or Remind Me Later का। अगर आप दूसरा विकल्प चुनते हैं तो आपको रात को अपना फोन चार्जिंग पर लगाकर रखना होगा।
- इंस्टॉलेशन के दौरान आपसे पासकोड मांगा जाएगा। इंस्टॉलेशन के प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।
iTunes के जरिए iOS 11 अपडेट करना:
आपके कंप्यूटर में iTunes का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। इसके बाद अपने डिवाइस को लाइटनिंग केबल के जरिए कंप्यूटर से कनेक्ट करें। इसके बाद iTunes लॉन्च कर डिवाइस सेलेक्ट करें। अब Summary पर क्लिक कर Check for Update पर क्लिक कर दें। अब आपको डाउनलोड और अपडेट का विकल्प मिलेगा इसे क्लिक कर दें। यहां भी आपसे पासकोड मांगा जाएगा। इंस्टॉलेशन के प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।

No comments:

Post a Comment