90000 रु वाला आईफोन X बनने में लगते हैं मात्र इतने रुपये, जानें असली लागत - News everytimes

Latest

Adsence

adsence

Tuesday 19 September 2017

90000 रु वाला आईफोन X बनने में लगते हैं मात्र इतने रुपये, जानें असली लागत

12 सितम्बर को एप्पल ने आईफोन X को 999 डॉलर की कीमत में पेश किया था| लेकिन क्या आपको पता है, भारत में लगभग 90000 रुपये की कीमत में आने वाला आईफोन कितने रुपये में बन जाता है? जीएसएमएरीना की एक खबर के मुताबिक चीन में इंडस्ट्री के जानकारों ने जांच-पड़ताल की कि आईफोन X के हर एक पार्ट की कितनी लागत लगती है| उन्होंने आईफोन X कि कुल लागत का पता किया| आपको जान के हैरानी होगी की आईफोन X कि कुल लागत 412.75 डॉलर यानि लगभग 35000 रुपये है| यानि कि इसकी असल कीमत रिटेल कीमत से 60 फीसद कम है|
क्या है आईफोन X के पार्ट्स की कीमत
आईफोन X में सबसे महंगा पार्ट इसका डिस्प्ले है | सैमसंग द्वारा बनाया गया इसका 5.8 इंच OLED पैनल 80 डॉलर का है| इसके डिस्प्ले की कीमत किसी भी अन्य पार्ट से कई ज्यादा महंगी है| 256GB के लिए इसकी NAND मैमोरी की कीमत 45 डॉलर है| वहीं, रैम की कीमत इसकी आधी, यानि सिर्फ 24 डॉलर है|
एप्पल ने अपने नए आईफोन में बायोनिक चिपसेट की घोषणा की थी| इसे TSMC द्वारा उनकी 10nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है| इसके एक चिपसेट की कीमत 26 डॉलर है| इस पर इस्तेमाल किए गए क्वालकॉम के मॉडेम की कीमत 18 डॉलर और उससे अधिक है|
एप्पल आईफोन X प्रोडक्शन की लागत लगभग 412.75 डॉलर आंकी गई है| इसका 3D सेंसर भी महंगा है| इसकी कीमत 25 डॉलर है| इसे फ्रंट पैनल के ग्लास के पीछे लगाया गया है, जो 18 डॉलर का है|

No comments:

Post a Comment