आसुस ने 'जेनफोन 4' सेल्फी सीरीज के तहत भारत में लॉन्च किए तीन स्मार्टफोन - News everytimes

Latest

Adsence

adsence

Tuesday 19 September 2017

आसुस ने 'जेनफोन 4' सेल्फी सीरीज के तहत भारत में लॉन्च किए तीन स्मार्टफोन

नई दिल्ली : ताइवान की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एसुस ने गुरुवार को 'जेनफोन 4 सीरीज' के तीन स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे. कंपनी ने ताइपे में पिछले महीने कुल 6 स्मार्टफोन लांच किए थे, जिनमें 'जेनफोन 4', 'जेनफोन 4 प्रो', 'जेनफोन मैक्स', 'जेनफोन 4 मैक्स प्रो' और 'जेनफोन 4 सेल्फी (दो वेरिएंट)' शामिल है. हालांकि भारत में इसमें से केवल तीन फोन लांच किए गए हैं, जो 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध  होंगे. 
'जेनफोन 4 सेल्फी प्रो' के फीचर्स और कीमत 
'जेनफोन 4 सेल्फी प्रो' को 23,999 रुपये में लांच किया गया है, जिसमें 24 मेगापिक्सल का ड्यूअल पिक्सल सेल्फी कैमरा है, जिसमें सोनी का आईएमएक्स362 ड्यूअप पिक्सल इमेज सेंसर है और इसका एपरचर एफ/1.8 है. इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और इसमें आईएमएक्स35 सेंसर लगा है. इसमें 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है. इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है और इसका स्क्रीन 5.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 2.5डी कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास के साथ है. 
'जेनफोन 4 सेल्फी' डुअल कैमरा वर्शन के फीचर्स और कीमत 
'जेनफोन 4 सेल्फी (ड्यूअल कैमरा वर्शन)' की कीमत 14,999 रुपये रखी गई हहै. इसमें ड्यूअल सेल्फी कैमरा है जिसमें 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो लेंस है. इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है. इसमें ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है.
'जेनफोन 4 सेल्फी' के फीचर्स और कीमत 
'जेनफोन 4 सेल्फी' को 9,999 रुपये में लांच किया गया है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है. इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है. इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है. 

No comments:

Post a Comment