टैबलेट मार्केट में Lenovo का धमाका, एक साथ उतारे क्विक लॉगइन फीचर वाले 4 टैब - News everytimes

Latest

Adsence

adsence

Tuesday 19 September 2017

टैबलेट मार्केट में Lenovo का धमाका, एक साथ उतारे क्विक लॉगइन फीचर वाले 4 टैब

नई दिल्ली: अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए लेनोवो ने सोमवार को 'टैब 4' सीरीज के तहत भारतीय बाजार में चार नए डिवाइस उतारे. 'टैब 4 8' (12,990 रुपये), 'टैब 4 8' (16,990 रुपये) 'टैब 4 10 प्लस' - 3 जीबी वेरिएंट (24,990 रुपये) और 'टैब 4 10 प्लस'- 4 जीबी वेरिएंट (29,990 रुपये) फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह डिवाइस फिंगरप्रिंट क्विक लॉग इन फीचर युक्त है जो मल्टीपल यूजर्स के लिए डिवाइस को सुरक्षित रखता है. 
लेनोवो इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग) भास्कर चौधरी ने एक बयान में कहा, "टैब 4 को मल्टीपल यूजर को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है, जो भारतीय परिवारों के लिए प्रासंगिक है."
बयान में कहा गया कि 8 इंच का 'टैब 4-8' के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जबकि 10 इंच के 'टैब 4 10 प्लस' में 3 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है. दोनों ही टैब में 1.4 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन क्वैड-कोर प्रोसेसर है. 
'टैब 4-8 प्लस' और 'टैब 4-10 प्लस' में 2.0 गीगाहट्र्ज क्वालकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इस डिवाइस का बैटरी बैक अप सामान्य इस्तेमाल करने पर 20 घंटे चलने का कंपनी ने दावा किया है.

No comments:

Post a Comment